Wednesday 30 July 2014

BAS


मैं भी कुछ चुप सा हूँ तुम भी कुछ गुमसुम हो

ख्यालों में खोया हुआ हूँ मैं ,ख्यालों में खोई तुम हो

क्या चाहती हो तुम खबर नहीं है मुझे

कोशिश बहुत की जानने की और सब्र नहीं है मुझे

दर्द दिल का सम्हलता नहीं है

सच क्या है पता चलता नहीं है

शाम-ऐ गम की क्या कभी सहर नहीं होती  

या शायद  हमी को खबर नहीं होती

जिस्मों ने बात की क्या कोई दोष हमारा था

कुछ मेरी दिलेरी थी  कुछ इशारा तुम्हारा था  

पर अब इस रुख ने तुम्हारी  चाहत पर सवाल उठाया है

क्या वाकई इश्क है या किसी और जज्बे का सरमाया है

क्या खून के रिश्ते हर ओछेपन को सही  बना सकते हैं

क्या सचाई के फ़रिश्ते  उस घटियापन के आगे  सर झुका सकते हैं

अगर हाँ तो तोड़ो दिल मेरा और कह दो मुझसे

बस साथ यहीं तक था  अब और नहीं होगा तुमसे

साथ तो वैसे भी ज्यादा तै नहीं था

चार क़दम से आगे का वादा नहीं था

पर  इस शर्त पर वो मंज़ूर नहीं मुझे

अलविदा होना है तो उससे गुरेज़ नहीं मुझे

तुमने तो कहा ही था की साथ न दे पाओगी

[माँगा नहीं था वैसे ]

पता न था कि चार कदम में भी लड़खड़ाओगी

तुम्हारा कहना की इतना न चाहो मुझे, बड़ा दिल को सालता है

यह चार सौ पच्चीस ग्राम मोहब्बत दिल में कौन पालता है

इस अजीब मोहब्बत का बड़ा खूबसूरत पैगाम  भी हो सकता था

हर नस में प्यार के शरारे भर जाने का अंजाम भी हो सकता था

कहती अभी भी हो तुम की सब तुम्हारे हाथ में है

क्या पता भी है कि एक नायब जज्बा तुम्हारे साथ में है

मोहब्बत से ऐसी मुलाक़ात शायद न कर सकोगी

साथ तो मिलेगा तुम्हे ,दिल को ऐसे न भर सकोगी

पर जैसा मैंने कहा-

फैसले कल भी तुम्हारे थे फैसले आज भी तुम्हारे हैं

हम तो कल भी हारे थे हम तो आज भी हारे हैं

जाना तो था  ही एक दिन तो आज ही सही

बस अब कभी नहीं कभी नहीं कभी नहीं .

Saturday 26 July 2014

ZARORI THHA


लफ्ज़ कितने  तेरे पैरों से लिपटे होंगे
तूने जब आख़िरी खत मेरा जलाया होगा
तूने जब फूल, किताबों से निकाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगा

तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी ज़रूरी था

बताओ याद है तुमको वो जब दिल को चुराया था
चुराई चीज़ को तुमने खुदा का घर बनाया था
वो जब कहते थे मेरा नाम तुम तस्बीह में पढ़ते हो

मोहब्बत की नमाज़ों को कदा करने से डरते हो
मगर अब याद आता है वो बातें थी महज़ बातें
कहीं बातों ही बातों में मुकरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी ज़रूरी था

वही हैं सूरतें अपनी वही मैं हूँ, वही तुम हो
मगर खोया हुआ हूँ मैं मगर तुम भी कहीं गुम हो
मोहब्बत में दग़ा की थी सो काफ़िर थे सो काफ़िर हैं
मिली हैं मंज़िलें फिर भी मुसाफिर थे मुसाफिर हैं
तेरे दिल के निकाले हम कहाँ भटके कहाँ पहुंचे
मगर भटके तो याद आया भटकना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था कि हम दोनों तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी ज़रूरी था
Lyrics: Khalil-ur-Rehman Qamar
 
 

Sunday 13 July 2014

EHSAAN


एहसान, इतना तू कर दे,

अपनी बाँहों का एहसास, मेरी बाँहों में भर दे

वोह घने गेसू जो तेरे रुखसार पे गिरते हैं,

उन जुल्फों का एहसास, मेरे चेहरे पे कर दे

तेरे लबों की नरमी जो अब तक मेरे लबों पर सरमाया है,

 उस नरमी को, मेरे लबों में भर दे

तेरे लरजते बदन का एहसास जो मैंने किया,

उस कंपकपाहट को, मेरी सांसों  में कर  दे

मेरे होठों की छुअन से बन्द होती तेरी आँखें,

उन् बन्द आँखों का अक्स, मेरी आँखों में भर दे

तुझे कोई और छुएगा और चाहेगा,

इस दर्द भरे ख्याल से, जुदा मुझको तू कर दे

चाहत मेरी जानलेवा हो चली है,

तुझे मुकम्मल मैं  पा लूँ, इस ख्वाहिश को, पूरा तू कर दे

तेरी आँखें बहुत बोलती हैं मुझसे,

उन  अनकहे  ख्यालों को, तू मेरे ज़ेहन में भर दे

तुझसे जुदा होने के ख्याल से तन्हा हो चला हूँ मैं,

अपने होने का एहसास, मेरी रूहों में भर दे

जाना तेरा यकीनी है मालूम है मुझे,

तू ना कभी जायेगी, इस झूठ का यकीन, मेरे दिल में तू कर  दे

एहसान इतना तू कर दे.

 

Sunday 6 July 2014

WHAT IS LOVE?


The stages of love(POPULARIZED FROM TRADITIONAL literature by films like DEDH ISHQIYA)  are as follows:

 

1.dilkashi (attraction),

2.uns/chahat (attachment/desire),

3. akidat (trust),

4. mohobbat (love)

5. junoon (passion)

6. ibadat (worship),

7.roohani tauheed(spiritual one ness-HERMAPHRODITE)

 

The last stage specially is creation of this author.Stages too have been modified according to my perception.

ABOUT US

Behind all the cacophony of being light years behind economic progress from China,in social justice from USA,we preen behind a veneer of alleged cultural superiority.From the wonderful monologue of Shahrukh Khan in Swades to the piece below this is given a different perspective.I happened to read this somewhere-it stands reconstructed by memory plus some additions/deletions/modifications by the undersigned.Read with an open mind for once-think about it-and hopefully do something about it.
With due acknowledgments to whomsoever its due,here is the thought.

 

              THE TRANSACTIONAL SOCIETY


No race can be congenitally corrupt. But can a race be corrupted by its culture?


To know why we Indians are corrupt ,look at our patterns and practices .


First:


Religion is transactional in India. Indians give God cash and most of them anticipate an out-of-turn reward. Such a plea acknowledges that favours are needed for the undeserving.

In the world outside the temple walls, such a transaction is named- “bribe”.


A wealthy Indian gives not cash to temples, but gold crowns and such baubles.


His gifts can not feed the poor. His pay-off is for God. He thinks it will be wasted if it goes to a needy man.


In June 2009, The Hindu published a report of a politician gifting a crown of gold and diamonds worth Rs 45 crore to Tirupati.



When Europeans came to India they built schools. When Indians go to Europe & USA, they build temples.

We believe that if God accepts money/gifts for his favours/blessings, then nothing is wrong in doing the same thing for routine daily objectives. This is why Indians are so easily corruptible.


Indian culture accommodates such transactions morally. There is no real stigma.
 
Second -

Indian moral culpability towards corruption is visible in its history. Indian history tells of the capture of cities and kingdoms after guards were paid off to open the gates, and commanders paid off to surrender.


This is unique to India. Our corrupt nature has meant limited warfare on the subcontinent. It is striking how little Indians have actually fought compared to
ancient Greece and modern Europe.


The Turks’ battles with Nadir Shah were vicious and fought to the finish.


In India fighting wasn't needed, bribing was enough .
Any invader willing to spend cash could brush aside India’s kings,no matter how many tens of thousands soldiers were in their infantry.

Little resistance was given by the Indians at the “Battle” of Plassey.
Clive paid off Mir Jaffar and all of Bengal folded to an army of 3,000.


There was always a financial exchange to taking Indian forts.
Golconda was captured in 1687 after the secret back door was left open.


Mughals vanquished Marathas and Rajputs with nothing but bribes.


The Raja of Srinagar gave up Dara Shikoh’s son Sulaiman to  Aurangzeb after receiving a bribe.


There are many cases where Indians participated
on a large scale in treason due to bribery.


Question is: Why Indians have a transactional culture while other 'civilized' nations don't?


Third -


Indians do not believe in the theory that they all can rise
if each of them behaves morally, because that is not
the message of their faith.


Our caste system separates us.
We don't believe that all men are equal.
This resulted in our division and migration to other religions .


Many Hindus started their own faith like Sikh, Jain, Buddha and many converted to Christianity and Islam.

The result is that Indians don't trust one another .

There are no Indians in India ,there are Hindus ,Christians, Muslims etc.

Indians forget that 1500 years ago they all belonged to one faith.

This division evolved an unhealthy culture. The inequality has resulted in a corrupt society. In India every one is thus against everyone else, except God and even he must be bribed.

 

Saturday 5 July 2014

FOR MY PRINCESS


तुम बहुत ही अच्छी हो,दिल की सीधी और सच्ची हो,

चाहे कोई भी ईनाम मिले या लोगों को हों शिकवे गिले

इस सच्चाई का साथ ना छूटे, बाकी सब हैं वादे झूठे

दुनिया में जो दर्द मिलते हैं ,टूटे दिल को जब हम सिलते हैं ,

जी करता है ईमान ना रक्खें ,दर्द का कोई सामान ना रक्खें

ऐसा कोई सपना ना रखना ,वैसा कोई अपना ना रखना

छल कपट का जो पाठ पढाये ,दो और दो को आठ पढाये

ऐसों का तुम साथ न रखना,उन  हाथों में हाथ न रखना,

जिस जीत में आत्मा बिके  वो जीत नहीं होती,

झूट से लेनी पड़े वोह प्रीत नहीं होती ,

तुम बहुत  ही अच्छी हो,दिल की सीधी और सच्ची हो

बस तुम ऐसी ही रहना ,बस तुमसे है इतना कहना   

Tuesday 1 July 2014

KYON


कोई उम्मीद नज़र नहीं आती

मौत तो यकीनी है पर उससे पहले

रूह की धड़कन क्यों नज़र नहीं आती

प्यार की राह पर चले मगर उनकी नज़रों में
मोहब्बत क्यों नज़र नहीं आती

सच की मशाल रोशन की पर किसी की निगाह में

सच्चाई क्यों नज़र नहीं आती

तलाश थी एक सच्चे हमनवां की ,पर किसी भी दिल में

ईमानदारी क्यों नज़र नहीं आती

ख्वाब हैं की नज़रों में उतरे चले जाते हैं पर

उनकी ताबीर क्यों नज़र नहीं आती

ऐ ज़िन्दगी अपना पता तो बता दे

रात भर भटके हैं तू कहीं नज़र नहीं आती

कोई उम्मीद नज़र नहीं आती

RAHBARI


इधर उधर की तू ना  बात कर,

ये बता कि काफिले क्यों लुटे

हमे रहज़नों से गिला नहीं ,

तेरी रहबरी का सवाल है

       -anonymous