Monday, 27 February 2012

mera parichay


कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं

तुम कह देना कोई ख़ास नहीं

एक साथ है कच्चा पक्का सा

एक झूठ है आधा सच्चा सा

जज़्बात के मन पर पर्दा सा

बस एक बहाना अच्छा सा

जीवन का ऐसा साथी है

जो दूर होकर पास नहीं

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं

तुम कह देना कोई ख़ास नहीं
-anonymous

No comments:

Post a Comment