Thursday, 18 September 2014

PHIR SAHI


हम को किसके ग़म ने मारा, ये कहानी फिर सही
किसने तोड़ा दिल हमारा, ये कहानी फिर सही

दिल के लुटने का सबब, पूछो सब के सामने
नाम आयेगा तुम्हारा, ये कहानी फिर सही

नफ़रतों के तीर खा कर, दोस्तों के शहर में
हम ने किस किस को पुकारा, ये कहानी फिर सही

क्या बतायें प्यार की बाज़ी वफ़ा कि राह में
कौन जीता, कौन हारा, ये कहानी फिर सही

 

 

शायर: मसरूर अनवर

No comments:

Post a Comment