कोई उम्मीद नज़र नहीं आती
मौत तो यकीनी है पर उससे पहले
रूह की धड़कन क्यों नज़र नहीं आती
प्यार की राह पर चले मगर उनकी नज़रों में
मोहब्बत क्यों नज़र नहीं आती
सच की मशाल रोशन की पर किसी की निगाह में
सच्चाई क्यों नज़र नहीं आती
तलाश थी एक सच्चे हमनवां की ,पर किसी भी दिल में
ईमानदारी क्यों नज़र नहीं आती
ख्वाब हैं की नज़रों में उतरे चले जाते हैं पर
उनकी ताबीर क्यों नज़र नहीं आती
ऐ ज़िन्दगी अपना पता तो बता दे
रात भर भटके हैं तू कहीं नज़र नहीं आती
कोई उम्मीद नज़र नहीं आती
Good poem, You have used rhyming scheme in a much better way. In earlier poems it was missing..But this one is better.
ReplyDelete